Rajasthan JET Admit Card: राजस्थान जेट एडमिट कार्ड jetauj2024.com पर जारी, जल्दी यहां से करे डॉउनलोड

Rajasthan JET Admit Card: राजस्थान जेट एडमिट कार्ड jetauj2024.com पर जारी, जल्दी यहां से करे डॉउनलोड। एडमिट कार्ड 27 मई 2024 को जारी कर दिया गया है नीचे दिए गए लिंक से करें डॉउनलोड।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड Rajasthan JET Admit Card जार कर दिया है। जिसका उम्मीदवारों का इन्तजार बहुत समय से था। यह एडमिट कार्ड राजस्थान जेट की ऑफिशियल वेबसाइट jetauj2024.com पर जारी किया जाएगा। जैसे ही ऐडमिट कार्ड जारी होता है, Rajasthan JET Admit Card 2024 Download Link एक्टिव हो जाएगा और आप वहां से अपना एडमिट कार्ड डॉउनलोड कर पायेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जेट परीक्षा राजस्थान के विश्वविद्यालय और कॉलेज के लिए होने वाली एक व्यावसायिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है जिसका आयोजन 2 जून 2024 को होना है इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होंगे।

Rajasthan JET Admit Card

राजस्थान जेट एडमिट कार्ड में जो की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी होगा जल्द ही उसके अंदर आपका नाम पता आपके सेंटर का नाम और जरूरी जानकारी लिखी होगी जिनका पढ़ना आवश्यक है और परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से करीब एक घंटा पहले आपको पहुंचना होगा और अपनी एक ओरिजिनल आईडी कार्ड जैसे कि आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी आप अपनी शादी जरूर ले जाएं और एक पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूर ले जाए।

राजस्थान जेट परीक्षा 2 जून को दो पारियों में आयोजित की जाएगी। आपको परीक्षा के दिन यानी की 2 जून 2024 को सुबह 9:30 बजे से सुबह 10:30 के बीच में रिपोर्टिंग का टाइम होगा। परीक्षा के अंदर पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी मैथ्स आदि से संबंधित प्रश्न आएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।

Rajasthan JET Admit Card 2024: राजस्थान जेट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

राजस्थान जेट एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जैसे ही यह ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होता है। आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना है और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना है:

सबसे पहले आपको राजस्थान जेट एडमिट कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

अब वेबसाइट की होम पेज पर आपको लोगों बटन पर क्लिक करके लोगों करना होगा। यहां पर आपसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड पूछा जाएगा, यह आवेदन करते समय आपको दिया गया था।

एक बार लोगों होने के बाद राजस्थान जेट एडमिट कार्ड 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद कुछ जरूरी जानकारी डालकर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

Rajasthan JET Admit Card 2024 Download Link: Click Here

IMPORTANT INSTRUCTIONS (JET 2024) (महत्वपूर्ण निर्देश- जेट 2024)

  • All information related to this examination will be communicated only on website www.jetauj2024.com.
    इस परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी केवल वेबसाइट www.jetauj2024.com पर दी जाएगी।
  • Before filling up the application form candidate must read and understand the instructions given in the JET Booklet-2024.
    आवेदन फार्म भरने से पूर्व अभ्यर्थी को जेट बुकलेट-2024 में दिए गए सभी निर्देशों को पढ़ एवं समझ लेने चाहिए।
  • The mobile number and Email registered at the time of filling online application form must be operational till admission process is over. All information will be communicated on registered mobile number or Email. Lack of information due to change or block of registered mobile number or Email will be the responsibility of candidate himself/herself. Any Queries related to Application form will be entertained only, when it is received from the registered Email Id.
    फार्म भरते समय जिस मोबाइल नं.एवं ईमेल को पंजीकृत किया गया है वह प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने तक चालू रखें। सभी सूचनाएं पंजीकृत मोबाइल नं.या ईमेल पर दी जायेगी। पंजीकृत मोबाइल नं.एवं ईमेल परिवर्तन या बन्द होने से सूचना के अभाव की जिम्मेदारी अभ्यर्थी स्वयं की होगी। आवेदन फार्म से संबंधित किसी भी जानकारी हेतु पंजीकृत ईमेल से मेल प्राप्त होने पर ही विचार किया जा सकता है|
  • Note down and keep your user ID (Reg. No.) and password safely, it can be used by any one for making change in your application form. If it happens candidate himself or herself will be responsible. अपना यूजर आईडी (पंजीकरण नंबर) व पासवर्ड लिख लेवे एवं सुरक्षित रखें क्योंकि इसका उपयोग किसी के द्वारा आपके आवेदन पत्र में संशोधन किया जा सकता है। इस प्रकार के संशोधन के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
  • The applicant has to fill the information very carefully as candidature will be considered on the basis of information provided in the online application form. Supplementary information will not be accepted in any circumstances. Candidate will be responsible for any wrong information provided in the online application form. The candidature will be cancelled if provided information will be found false.
    आवेदक को जानकारी बहुत सावधानी से भरनी होगी क्योंकि ऑनलाइन आवेदन पत्र में दी गई जानकारी के आधार पर ही उम्मीदवारी पर विचार किया जाएगा। अनुपूरक सूचना किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जायेगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र में दी गई किसी भी गलत जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिम्मेदार रहेगा। दी गई जानकारी गलत पाए जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

Leave a Comment

?>