AIIMS Junior Resident Vacancy: AIIMS दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

All India Institute of Medical Sciences ने AIIMS Junior Resident Vacancy के कुल 220 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

All India Institute of Medical Sciences ने AIIMS दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट के कुल 220 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती प्रक्रिया दिल्ली aiims के कुल 15 विभागो में होगी जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 मई 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2024 तक है।

यह भर्ती इन पदों पर होने जा रही है: Blood Bank (Main) has 4 positions, Blood Bank (Trauma Center) has 2 positions, Blood Bank (CNC) has 5 positions, Burns and Plastic Surgery has 8 positions, Blood Bank NCI (Jhajjar) has 2 positions, Cardiac Radiology has 1 position, Cardiology has 1 position, Community Medicine has 4 positions, CIDER has 8 positions, CTVS has 1 position, Dermatology and Venereology has 1 position, EHS has 3 positions, Emergency Medicine has 76 positions, Emergency Medicine (Trauma Center) has 12 positions, Laboratory Medicine has 2 positions, and Nephrology has 1 position.

AIIMS Junior Resident Vacancy Eligibility Criteria

AIIMS Junior Resident भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा का नोटिफिकेशन में कोई विवरण नही दिया गया है।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास MCI/DCI से मान्यता प्राप्त MBBS/BDS की डिग्री होनी चाहिए। वो भी 1 साल की इंटर्नशिप के साथ। उम्मीदवारों से अनुरोध हैं कि वह एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में जरूर देखें।

AIIMS Junior Resident Vacancy Application Process

aiims दिल्ली जूनियर रेजिडेंट भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी ऑफिशल लिंक नीचे दी गई है।

सबसे पहले आपको https://jr.aiimsexams.ac.in/StudentLogin.aspx की लिंक पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है। अब डैशबोर्ड पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा अगर पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो रजिस्ट्रेशन नम्बर डाले।

अब आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड प्राप्त होगें जिसे डालकर लॉगिन की प्रोसेस को पुरा करना होगा। अब आपके सामने AIIMS Junior Resident Vacancy का application form खुल जाएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।

अब आपके मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके निश्चित साइज में अपलोड करना होगा। उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

अब आवेदन फॉर्म का review करने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देवे और इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास में रख लेवे।

AIIMS Junior Resident Vacancy Notification= Download PDF

AIIMS Junior Resident Vacancy Apply Online= Click Here

Leave a Comment

?>