Hindustan Zinc Bharti: हिंदुस्तान जिंक में निकली बंपर पदों पर भर्ती, यहां से करे आवेदन

नमस्तें दोस्तों! वेदांता Hindustan Zinc में बंपर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है इसके लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है। आवेदन की पुरी प्रक्रिया इस लेख में समझाई गई है साथ ही क्या क्या योग्यता होनी चाहिए इसकी जानकारी भी दी गई है।

अगर आप भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार है तो जल्दी से जल्दी इसमें आवेदन कर देवे। बता दे की इसमें लिखित परीक्षा का आयोजन नही होगा और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Hindustan Zinc Bharti योग्यता

इस भर्ती के लिए हिंदुस्तान जिंक ने कुछ पात्रता मानदंड रखे है जो भी उम्मीदवार इनको पुरा कर रहा हो वो इसमें आवेदन कर सकता है।

  • The Candidate Should be a 2024 Passout.(उम्मीदवार को 2024 पासआउट होना चाहिए।)
  • 60% Throughout in 10th, 12th and Graduation without any backlogs at the time of selection and joining.(चयन और ज्वाइनिंग के समय बिना किसी बैकलॉग के 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन में 60%।)
  • No other Gap in Regular Courses of Studies. (अध्ययन के नियमित पाठ्यक्रमों में कोई अन्य गैप नहीं होना चाहिए।)
  • Not more then 1 year gap between 12th and graduation.(12वीं और ग्रेजुएशन के बीच 1 साल से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए।)
  • Should have completed a regular full time Course (3 years) in BSc Chemistry/ B.com. (बीएससी रसायन विज्ञान/बी.कॉम में नियमित पूर्णकालिक पाठ्यक्रम (3 वर्ष) पूरा किया होना चाहिए।)

Hindustan Zinc Bharti में आवेदन कैसे करें?

इस भर्ती में आवेदन करना बहुत ही आसान है, इसमें आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नीचे नोटिफिकेशन का लिंक दिया गया है जिसे डाउनलोड करके सबसे पहले ध्यानपूर्वक पढ़ना है।

उसके बाद उसमें दिए गए QR Code को स्कैन करना है जैसे ही स्कैन होगा आपके सामने इस भर्ती का आवेदन फार्म खुल जाएगा।

जिसमें मांगी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही सही भरना है और अपना आवेदन सुनिश्चित करना है।

Hindustan Zinc Bharti Notification: Download

Leave a Comment

?>