SIM Card Digital KYC: सिम कार्ड की 30 जून तक करवाएं डिजिटल KYC, नहीं तो बंद हो जाएगा सिम

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल धारकों को SIM Card Digital KYC करवाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। अगर आप 30 जून तक SIM Card Digital KYC नहीं करवाते हैं, तो 1 जुलाई से आपका सिम बंद हो जाएगा।

आज के डिजिटल युग में, सुरक्षा और पहचान सत्यापन की प्रक्रिया अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गई है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सभी मोबाइल धारकों के लिए डिजिटल KYC (Know Your Customer) को अनिवार्य कर दिया है। डिजिटल KYC की अंतिम तिथि 30 जून है। यदि इस तिथि तक डिजिटल KYC नहीं करवाई गई, तो 1 जुलाई से सिम कार्ड बंद कर दिए जाएंगे। KYC का सीधा सा मतलब मोबाइल सिम को आधार कार्ड से लिंक करना है। TRAI के इस कदम का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देना और फर्जी सिम कार्ड के उपयोग को रोकना है।

इस लेख में, हम SIM Card Digital KYC की प्रक्रिया, उसके महत्व, और इसे कैसे करवाना है, इस पर विस्तार से बताया है। चाहे आप BSNL, Jio, Airtel या किसी अन्य टेलीकॉम सेवा का उपयोग कर रहे हों, इस जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय रहते अपनी SIM Card Digital KYC की प्रक्रिया को पुरी करें।

सभी मोबाइल धारकों के लिए बड़ी खबर

TRAI का यह निर्देश सभी मोबाइल धारकों के लिए है। इनको अपने सिम कार्ड की डिजिटल KYC के लिए निर्देश दिया गया है। अंतिम तिथि 30 जून है। अगर कोई व्यक्ति अपनी सिम की डिजिटल KYC नहीं करवाता है, तो 1 जुलाई से उसका सिम कार्ड बंद कर दिया जाएगा और वे कॉल नहीं कर पाएंगे।

प्रीपेड और पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए जरूरी

इस निर्देश में प्रीपेड और पोस्टपेड, दोनों तरह के सिम का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को KYC करवाना अनिवार्य है। इसके लिए मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक है। जो की सिर्फ 5 मिनट की प्रोसेस है। यह निर्देश सभी सिम कार्ड धारकों के लिए जारी किया गया है चाहें वह किसी भी कंपनी की सिम use करता हो।

पुराने कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म वाले उपभोक्ता

यह खबर उनके लिए भी है जिन्होंने अपनी सिम कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर प्राप्त की थी। उस टाइम उनकी डिजिटल केवाईसी नहीं हो पाई थीं ऐसे में ट्राई के इस निर्देश पर उनको भी 30 जून से पहले डिजिटल केवाईसी करवानी होगी। KYC का सीधा सा मतलब यह है की मोबाइल सिम को आधार कार्ड से लिंक करना है।

Sim Card Digital KYC कैसे करवाएं?

सिम कार्ड की डिजिटल केवाईसी के लिए आपको अपनी सिम के अनुसार सम्बन्धित उपभोक्ता केन्द्र पर जाना होगा।

BSNL उपभोक्ताओं के लिए

BSNL उपभोक्ता अपने निकटतम BSNL उपभोक्ता सेवा केंद्र या फ्रेंचाइजी रिटेलर की दुकान पर जाकर अपने आधार कार्ड के साथ डिजिटल KYC करवा सकते हैं।

अन्य कंपनी की सिम के लिए

अन्य कंपनी की सिम का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी संबंधित केंद्र के यहां पर जाना होगा। स्वयं सिम उपभोक्ताओं को अपना आधार कार्ड साथ में लेकर जाना होगा। यानी की जिस के नाम पर सिम रजिस्टर्ड है उसी को जाना है। और थंब इम्प्रेशन और आधार के आधार पर KYC की जाएगी। उदाहरण के तौर पर, यदि आपके पास Jio की सिम है, तो आपको Jio सेंटर पर जाकर डिजिटल KYC करवा सकते हैं।

Leave a Comment

?>